Ketu Singh
रजरप्पा: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत नेहरू युवा केंद्र रामगढ़ द्वारा मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के मौके पर कलश यात्रा डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा प्रोजेक्ट में निकाली गईं। इस कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य बीपी राय, शिक्षकगण और लगभग सैकड़ो विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिक्षकों और विद्यार्थियों के द्वारा एक-एक मुट्ठी मिट्टी और चावल कलश में रखा गया इसके बाद स्कूल के कैंपस में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में मेरी माटी, मेरा देश, भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा लगाते हुए जनजागरण का कार्य किया गया। कार्यक्रम संचालक महेश कुमार महतो ने बताया कि भारत के विभिन्न-विभिन्न क्षेत्रों से मिट्टी को कलश की माध्यम से दिल्ली पहुंचाया जाएगा और दिल्ली में भारत सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि वहां अमृत वाटिका और अमृत स्मारक बनाया जाएगा जो आजादी के अमृत महोत्सव हमारे देश के वीर शहीद जवानों के नाम पर होगा। यह दृश्य बहुत ही अद्भुत बनेगा और एक भारत, श्रेष्ठ भारत का एक पहचान मिलेगा। यह कार्यक्रम भारतवर्ष के प्रत्येक प्रखंड एवं जिला में आयोजित हो रहा है।