दिल्ली के सीएम देश भर में केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष का समर्थन जुटा रहे हैं. इसी कड़ी में आज यानी 10 जून को जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल के समर्थन की मांग को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अपने बयान में उमर ने आर्टिकल 370 का जिक्र किया जिसे नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से हटा दिया गया है.
उमर अब्दुल्ला ने कहा-
मीडिया से बातचीत के दौरान उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”मैं बार-बार इन लोगों को याद दिलाता हूं कि ये लोग जरूरत पड़ने पर हमारे दरवाजे जरूर खटखटाते हैं, लेकिन 2019 में जब 370 हटाया गया तो ये लोग (केजरीवाल) किधर थे.”. उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र की हत्या पर ये (केजरीवाल) लोग चुप रहे. हमारा पूरी तरह से साथ सिर्फ टीएमसी, डीएमके और लेफ्ट की पार्टियों ने दिया. इनके अलावा हमारा साथ किसी ने नहीं दिया है.
बताते चलें कि केजरीवाल केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ अब तक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ,तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, तेलंगाना के सीएम केसीआर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे सहित कई नेताओं से मिल चुके हैं.