Vande Bharat Trial Run Delay : रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन अब इस दिन से चलेगी!

Ek Sandesh Live States

झारखंड में 60:40 नियोजन नीति के विरोध में छात्रों का आंदोलन 10 और 11 जून को चलेगा. इस आंदोलन के पहले दिन कई जगहों पर व्यापक असर देखने को मिल रहा है. वहीं, अब इस बंद का असर झारखंड-बिहार से ट्रायल रन पर चलने वाले वंदे भारत ट्रेन में भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, बंदे भारत ट्रेन का ट्रायल 11 जून से शुरू होने वाला था. लेकिन अब बंद की वजह से इसे 11 की जगह 12 जून कर दिया गया है. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन को पिछले मंगलवार ही चेन्नई से पटना लाया गया था, जिसमें फिलहाल 8 कोच की रेक है.

जानकारी के अनुसार ट्रायल रन के लिए वंदे भारत ट्रेन सुबह 06:55 में पटना स्टेशन से रवाना होकर 01:00 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी, वहीं दिन के 02:20 बजे रांची स्टेशन से रवाना होकर देर शाम 08:25 में पटना स्टेशन पहुंचेगी. वहीं हाजीपुर रेल जोन कार्यालय ने दानापुर और धनबाद रेल डिवीजन को पत्र लिखकर वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन के लिए अपने-अपने डिवीज़न क्षेत्र में टीआई प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है.

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार के अनुसार, पटना-रांची वंदे भारत की नई रैक देशभर के अलग-अलग जगहों से पटना पहुंच चुकी है. रेलवे ने बुधवार से नई वंदे भारत ट्रेन की आवश्यक कमीशनिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि नए रेक को राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में रखा गया है. वहां रेलवे स्टाफ को इस ट्रेन की मेंटेनेंस वर्क के बारे में जानकारी दी जाएगी.

बताते चलें कि वंदे भारत ट्रेन पटना से खुलने के बाद जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना से रांची होते हुए यह ट्रेन हटिया तक पहुंचेगी. और रांची से पटना की दूरी महज 6 घंटे में पूरी की जा सकेगी.