रांची रेलवे स्टेशन से चोरी हुए नौ माह के बच्चा का पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नही मिला

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur
रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के रांची रेलवे स्टेशन से चोरी हुए नौ माह के मासूम शुभम का पांच दिन बीतने के बाद भी अब तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है। पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जगह बच्चे की तलाश में छापेमारी कर रही है। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है। रांची रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बच्चों को उठाकर ले जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है। शुभम के माता- पिता ने चुटिया थाने में मामला दर्ज कराया था।
ज्ञात हो कि 11 मई की देर रात 9 माह के शुभम को चोरों ने तब गायब कर दिया, जब वह अपनी दादी के साथ सो रहा था। बच्चे के गायब करने की पूरी वारदात रांची रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी थी। उसके बाद से पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है। लातेहार के गारू के रहने वाले प्रदीप लोहरा और उनकी पत्नी नीना देवी अपने नौ माह के बच्चे शुभम को अगरतला से लेकर रांची लौटे थे। लातेहार की ट्रेन नहीं मिलने की वजह से प्रदीप ने परिवार के साथ स्टेशन के बाहर ही रात गुजारा था। उसी दौरान उनका बच्चा गायब हो गया।