सीएमपीडीआई ने विशेष अभियान 3.0 तहत 37 स्थलों को किया स्वच्छ

360° Ek Sandesh Live In Depth States


Sunil Verma
रांची: प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीच्यूट लिमिटेड ने अपने मुख्यालय और 6 राज्यों में फैले अपने सभी क्षेत्रीय संस्थानों में विशेष अभियान 3.0 के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से 32 स्थलों के लक्ष्य के मुकाबले 37 स्थलों को स्वच्छ किया। 100 के लक्ष्य के मुकाबले 1770 भौतिक फाइलों को हटाया। इसके साथ ही 700 के लक्ष्य के मुकाबले रिकॉर्ड संख्या में 12269 ई-फाइलें बंद की गईं जो कि सभी लक्ष्यों से बड़े अंतर से अधिक है। इस विशेष अभियान के हिस्से के रूप में सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-2, धनबाद में एक सार्वजनिक पार्क और उद्यान बनाया। इसके अलावा, अमृत लाल मीणा, सचिव (कोयला), कोयला मंत्रालय द्वारा स्वच्छता वीरों का अभिनंदन, मुरपार कैम्प-महाराष्ट्र में स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण का कार्य किया गया। सीएमपीडीआई ने 2 अक्टूबर, 2023 को आयोजित वॉकथॉन के माध्यम से स्वच्छता के बारे में जागरूकता भी बढ़ाई और संस्थान के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार का साक्षात्कार भी झारखंड डीडी न्यूज यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया। विशेष अभियान 3.0 दिनांक 15 सितम्बर, 2023 को तैयारी चरण के साथ प्रारंभ हुआ और 30 सितम्बर, 2023 को समाप्त हुआ। कार्यान्वयन चरण 2 से 31 अक्टूबर, 2023 तक चला। इस अभियान का उद्देश्य कार्यस्थलों में और उसके आसपास स्वच्छता अभियान चलाना तथा भौतिक एवं इलेक्ट्रॉनिक फाइल की समीक्षा करना है। अवांछित एवं अनावश्यक फाइलों को हटाने, स्क्रैप के निपटान और खाली स्थानों के प्रभावी उपयोग और लोगों के बीच स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करना है।