आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ समापन  

360° Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

गोड्डा: देश की राजधानी नई दिल्ली के इण्डिया गेट के पास कर्तव्य पथ पर देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का समापन किया गया। बहुत बड़े कलश में देश के विभिन्न  राज्यों, प्रांतो से विभिन्न मंडल से लेकर सभी गांवों तक सभी घरों की मिट्टी को लेकर पहुंचे सभी मिट्टी को एक साथ जमा किया गया। ये मिट्टी संग्रह से कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका लगाया जायेगा, क्योंकि देश की आजादी के 75वे  वर्ष के कालखंड में प्रवेश करते हुए अमृत कलश यात्रा सभी भाजपा के कार्यकर्ता ने सभी के आंगन की मिट्टी और चावल का दाना जमा किया । अमृत वाटिका देश के लिए मर मिटने वाले वीर शहीद जवानों, सपूतों के नाम एक सच्ची श्रद्धांजलि हैं, पहली बार ये ऐतिहासिक पुनीत कार्य देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं। देश के सभी राज्यों झारखन्ड, बिहार, बंगाल, उड़ीसा, तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र आदि यानी 29 राज्यों के लोग, युवा, छात्र, छात्राओं विभिन्न कॉलेज स्थानों, एनसीसी कैडेट्स आदि मौजूद रहे। 5 किलोमीटर तक लोगों का भीड़ जमा रहा। देश के विभिन्न भागों से आई जनता अपने परंपरागत संस्कृति और वस्त्रों में नजर आए । ये विभिन्नता में एकता की प्रतीक मेरी माटी मेरा देश  के कार्यक्रम से एक एक झलक सम्पूर्ण भारत की  एक साथ इस कार्यक्रम में नजर आई ।