रामपुर में बिरसा मुण्डा का प्रतिमा का भूमि पूजन

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

नामकुम: आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति नामकुम प्रखंड कि ओर से गुरूवार को रामपुर रिंग रोड़ चौक समीप भगवान बिरसा मुंडा का प्रतिमा का भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर गांव के पहान अनिल लकड़ा, खरसीदाग पहान जुरा पहान, जिला परिषद सदस्य रामावतार केरकेट्टा, जिला परिषद सदस्य बिपिन टोप्पो, आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रकाश लकड़ा, 52 पडाह के अध्यक्ष प्रदीप तिकी, हाहाप मुखिया नन्हे कच्छप, ग्राम प्रधान रामपुर लक्ष्मण लकड़ा, प्रदीप लकड़ा, उत्तम गोप, मदन टुटी, बुलू लिंडा, वाल्टर टोप्पो, चामू बेग सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।