Ranchi: इन दिनों विमान में यात्रियों के द्वारा सहयात्री पर पेशाब करने का मामला लगातार सामने आ रहा है. हाल ही में न्यूयार्क से भारत आ रही विमान में नशे में धूत व्यक्ति ने अपने सहयात्री के ऊपर पेशाब कर दिया था. लेकिन ताजा मामला ट्रेन में सफर कर रही महिला के सिर के ऊपर पेशाब करने का आया है. दरअसल, महिला बिहार से अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस से जा रही थी. उस दौरान ही यह घटना महिला के साथ घटी. ट्रेन जब लखनऊ पहुंची तो आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया गया.
रेल मंत्री का रूख सख्त
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. मंत्रालय की ओर से आरोपी टीटीई मुन्ना लाल पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है. आदेश के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया है. उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने इस मामले की पुष्टि की है. अधिकारियों की मानें तो टीटीई नशे में था. वह सहारनपुर डिवीजन में तैनात है. यात्रा के दौरान वह ड्यूटी में नहीं था. वह सहारनपुर जा रहा था.
इस तरह के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि
हाल के दिनों में इस तरह के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. कभी विमान में तो कभी ट्रेन में देखा जा रहा है. सहयात्री के ऊपर ही नशे में धूत व्यक्ति ने पेशाब कर दिया था. ऐसे मामलों पर सरकार सख्त कार्रवाई जरूर कर रही है, पर ट्रेन और विमान में चढ़ने से पूर्व यह जांच कर लिया जाए तो ज्यादा बेहतर होगा. क्योंकि आजकल महिलाएं और कॉलेज में पढ़ने वाली युवतियों में ऐसे मामलों में लगातार वृद्धि होने से डर का माहौल बन सकता है. परिजन भी अपने बच्चों को अकेले भेजने में संकोच करेंगे.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी, रांची