तीन महिलाओं की हुई गोद भराई और दो बच्चों की मुंहजुठी

360° Ek Sandesh Live Health States

Eksandeshlive Desk

पिपरवार: झारखंड सरकार की गोद भराई योजना और अन्न प्रासन योजना के तहत तीन महिलाओं की गोद भराई और दो बच्चों का मुंहजुठी किया गया। गोद भराई का कार्यक्रम पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा उतरी पंचायत सचिवालय के निकट बचरा उतरी पंचायत की मुखिया गुंजन कुमारी सिंह ने तीनों गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रश्म अदा करते हुए उनके गोद में फल, हरी सब्जी और पोषण आहार को सौंपा। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि गोद भराई की रश्म पूरी होने के बाद तीनों गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार उपलब्ध कराने से लेकर उनकी डिलिवरी कराने तक आंगनबाड़ी की सेविका और सहायिका जिम्मेवारी निभाएंगी। जिन महिलाओं की गोद भराई की रश्म अदा की गई उनमें उर्मिला देवी, विनिता देवी और शीला देवी के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही दो नन्हें बच्चे गुड़िया और सिंटू की मुंहजुठी की गई। इस अवसर पर टंडवा प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, आंगनबाड़ी सेविका शांति देवी, उगनी देवी, किरण देवी, बाला देवी, ललीता देवी, सहिया रेणुका देवी, कावित्री देवी, कलावती देवी, अन्नपूर्णा देवी, पिंकी सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।