हत्यारों की तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही पिपरवार पुलिस

Crime

Eksandeshlive Desk

पिपरवार । पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में सीसीएल कर्मचारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले को लेकर हत्यारों की तलाश में पुलिस के द्वारा सीसीटीवी खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खलारी पुलिस हत्यारा की पहचान करने में जुटी है। पुलिस पदाधिकारी की टीम मृतक के अशोक विहार कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंची और परिजनों से मुलाकात कर कई तरह की जानकारी प्राप्त की।

पिपरवार परियोजना में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत 56 वर्षीय सीसीएल कर्मचारी राम विजय सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने के 24 घंटे के बाद भी हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस के द्वारा हत्या के कारणों की जांच करने को लेकर कुछ आपसी रंजिश और कुछ कार्य स्थल के बिंदुओं पर जांच करने में जुटी है लेकिन घटना के 24 घंटे के बाद भी हत्या के कारण का कुछ भी पता नहीं चल पाना पूरे पिपरवार-खलारी कोयलांचल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर किन कारणों से सीसीएल कर्मचारियों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।

खलारी थाना में हत्या का मामला दर्ज

पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय के निकट 5 नवंबर की सुबह दिनदहाड़े गोली मारकर माइनिंग सरदार राम बिजय सिंह की हत्या किए जाने के मामले को लेकर खलारी थाना में कांड संख्या 71/2023 के तहत् अज्ञात हथियारबंद अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की तलाश में पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।