KAMESH THAKUR
रांची: पिठौरिया थाना क्षेत्र के केला बगान से पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार अभियुक्तो में अभय सिंह 30 वर्षीय पिता शिवजी सिंह बिहार के सिताब दियार का रहने वाला हैं और वसीम ओहदार 25 वर्षीय पिता साविद ओहदार बेडो का रहने वाला शामिल हैं। दोनों अभियुक्त ग्रामीण क्षेत्रों से बाईक की चोरी कर बेडों वापस लौट जाते थेंंंं। इन चोरों को ग्रामीण क्षेत्रों से मोटरसाईकिल की चोरी करने में कोई शंक नही करता था न ही पकडाने का डर रहता था। वे आसानी से मोटरसाईकिल की चोरी कर फरार हो जाते था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों अभियुक्तो चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।