श्री साहित्य कुंज साहित्यिक संस्था की “काव्य संध्या” आयोजित

Entertainment

Eksandeshlive Desk

रांची : लालपुर स्थित होटल सिटी पैलेस के सभागार में श्री साहित्य कुंज द्वारा भव्य “काव्य संध्या” का आयोजन किया गया। जयपुर से आये परम पुज्य छंद गुरु गोप कुमार मिश्र के अभिनंदन में आयोजित इस आयोजन में राँची के कई बड़े शायर /कवि/कवयित्रियों नें अपनाी सरस काव्य की रसधार बहाई। जिसको सुनकर सभी श्रोतागण आनंद से भर उठे।

कार्यक्रम अध्यक्ष आद. गोप कुमार मिश्र जी ने गीतिका /गजल/हास्य सभी प्रकार की रचनाओं का सस्वर पाठ कर सबका मन मोह लिया । राँची से विशिष्ट अतिथि के रूप में आ. चंद्रिका ठाकुर ‘देशदीप’ जी , आ. विजयकुमार भारती , आ.कामेशवर कामेश जी , आ.राकेश रमण जी, आ. सूरज श्रीवास्तव जी , आ. डॉ सुरिन्दर कौर नीलम जी , आ. अनिता रश्मि जी , आ.रेणु मिश्रा त्रिवेदी एवं आ.रेणु झा रेणुका जी ने मंच को सुशोभित किया।
इस अवसर पर उपस्थित कवयित्रियां आ. सीमा सिन्हा ‘मैत्री’, प्रतिमा त्रिपाठी, नीता शेखर, बिंदु प्रसाद रिद्धिमा, सुनीता अग्रवाल, पुष्पा पांडेय, निर्मला कर्ण, रेणु बालाधर, खुशबू बरनवाल सहित अन्य रचनाकारो ने अपनी प्रस्तुति से मंच की शोभा बढ़ाई ।
कवयित्री सुनीता अग्रवाल जी द्वारा इस काव्य संध्या का सुंदर संचलान किया गया। नीता शेखर जी द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत उद्बोधन प्रतिमा त्रिपाठी जी द्वारा और धन्यवाद ज्ञापन बिंदु प्रसाद रिद्धिमा जी ने किया।