Eksandeshlive Desk
रंजीत
रांची : वर्ल्ड कप जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है कई पूर्व खिलाड़ी अंपायरिंग एवं नियमों पर सवाल उठाते दिखाई दे रहे है। लेकिन रोचक बात यह है कि अंपायरिंग पैनल में दो ऐसे अंपायर है जो विश्व विजेता टीम का हिस्सा रह चुके है। श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और आस्ट्रेलिया के पॉल रिफेल एक खिलाड़ी के तौर पर विश्व कप विजेता रह चुके है। धर्मसेना 1996 की विश्व विजेता श्रीलंका टीम के सदस्य थे। उस समय अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने फाइनल में आस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता था। धर्मसेना स्पिन गेंदबाज थे। साथ ही निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेते थे। विश्व कप के दौरान उन्होंने मुथैया मुरलीधरन और चमिंडा वास का उन्होंने अच्छा साथ निभाया था। कुमार धर्मसेना ने 141 एकदिवसीय मैच में 138 विकेट लिए है वही 31 टेस्ट मैच में उनके नाम 69 विकेट है।
पॉल रिफेल 1999 की विश्व कप विजेता आस्ट्रेलिया टीम के सदस्य थे। स्टीव वा उस टीम के कप्तान थे, जिसमे शेन वार्न, पोंटिंग, गिलक्रिस्ट, मैक्ग्रा जैसे बड़े सितारे थे। रिफेल तेज गेंदबाज थे। मैक्ग्रा, डेमियन फ्लेमिंग और रिफेल की तिकड़ी ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। 1999 विश्व कप के बाद पॉल रिफेल ने क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में सन्यास ले लिया और बाद में अंपायरिंग से जुड़ गए। पॉल रिफेल 1992 से 1999 वर्ल्ड कप तक आस्ट्रेलिया टीम से जुड़े रहे। उन्हें 35 टेस्ट और 92 एक दिवसीय मैच में टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, जिसमे उन्होंने क्रमश: 104 और 106 विकेट अपने नाम किया।