Eksandeshlive Desk
लातेहार : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस टू के तहत लातेहार जिला अंतर्गत जैविक एवं अजैविक कचड़े के सुरक्षित निपटारा करने हेतु उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर ट्राई साइकिल को चार पंचायतों जलीमखुर्द, भुसुर, पेशरार, आरागुंडी के लिये रवाना किया गया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्राई साइकिल के उपयोग से गांव को साफ-सुथरा रखने में मदद मिलेगी। एक तरफ तरल कचरा प्रबंधन के माध्यम से जल संरक्षण की दिशा में सफलता मिलेगी तो दूसरी तरफ ठोस कचरा यानी पुन: उपयोग वाले सभी कचरा के निस्तारण से प्लास्टिक कचरा के पुन: उपयोग की स्थिति को और मजबूती मिलेगी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस टू के तहत जिले में ट्राई साइकिल के माध्यम से घर-घर जाकर कचरा का संग्रहण किया जायेगा एवं उक्त कचरे को पंचायत स्तर पर निर्मित ठोस कचरा संग्रहण केंद्र में रखा जायेगा। उसके बाद कचरे का अंतिम निस्तारण की प्रक्रिया की जायेगी। इस दौरान कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दीपक महतो व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।