बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर
Eksandeshlive Desk
रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा नागरमल मोदी सेवा सदन रांची के सहयोग से बीएयू अस्पताल में बृहस्पतिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, विद्यार्थियों और किसानों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। नागरमल मोदी सेवा सदन के डॉ एसके अहमद के नेतृत्व में अस्पताल की तकनीकी टीम बीएयू आई थी। सेवा सदन के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी तथा ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ एसके सिंह ने कहा कि दिल, लिवर और मानसिक स्वास्थ्य के लिए रक्तदान बहुत लाभकारी है। समय-समय पर रक्तदान करते रहने से खून में आयरन लोड कम हो जाता है जिससे हार्ट अटैक की संभावना काफी घट जाती है। साथ ही, रक्त दान करने वाले की बहुत सी जांच भी निशुल्क हो जाती है। रक्तदान शिविर में एकत्रित ब्लड को किसी जरूरतमंद को देने के पूर्व संबंधित ब्लड बैंक में कई तरह की जांच की जाती है जिसमें 4-5 हजार की लागत आती है। ब्लड डोनर यह रिपोर्ट रक्तदान के तीन दिनों बाद संबंधित अस्पताल से ले सकता है। ब्लड लेने वाले से ज्यादा लाभ रक्त दान करने वाले को होता है। रक्तदान करने का सौभाग्य सबको नहीं मिल पाता क्योंकि जो व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ है और जिसकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच है, वही रक्तदान कर सकता है। आयोजन का समन्वयन बीएयू की राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ बसंत कुमार झा ने किया। इस अवसर पर कृषि संकाय के डीन डॉ धीरेन्द्र कुमार शाही, कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के एसोसिएट डीन दिनेश कुमार रुसिया तथा बीएयू के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यूएसए वर्मा भी उपस्थित थे।