Eksandeshlive Desk
सिजुआ: टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के नेतृत्व में पेमिया ऋषिकेश आवासीय अनाथालय विद्यालय, पोखरिया पूर्वी टुंडी धनबाद 14 जनवरी 2024 को दोपहर 12बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथो उद्घाटन को सफल बनाने के लिए एक दिवसीय बैठक में भारती सेवा सदन ट्रस्ट के झारखण्ड प्रभारी रामा शीश चौहान, महासचिव सुनील कुमार वर्मन उपस्थित हुए। बैठक में अनाथ आश्रम में बच्चो के उज्वल भविष्य बनाने के लिए कई बिंदुओं पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विस्तार पूर्वक अपना विचार लोगो के बीच रखे। झारखण्ड प्रभारी रामा शीश चौहान ने विधायक मथुरा प्रसाद महतो के विचारो को ध्यान पूर्वक को सुनते हुए 2024 नव वर्ष की बधाई देते हुए अनाथालय विद्यालय की सुचारू रूप से चलाने के लिए तन, मन और धन से सहयोग देने ओर लोगो से दिलाने के लिए घोषणा की, ओर लोगो से अपील किया केवल सरकार के भरोषे हम अच्छा समाज का निर्माण नहीं कर सकते है। अच्छे समाज के निर्माण के लिए हम सब को मिलकर सरकार को साथ देना होगा। राज्य या देश विकास के पथ पर आगे आएंगे। राज्य या देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ने के लिए शिक्षा का विकास बहुत जरूरी है शिक्षा के क्षेत्र में विधायक जी जिस तरह से अपना काम कर रहे है। ओ दिन दूर नही शिक्षा के इतिहास में झारखंड और राज्यो से आगे बढ़ेंगे टुंडी जैसा पिछड़ा इलाका में जिस तरह से शिक्षा का विकास हो रहा है। उन्होंने विधायक के पूरे टीम को बधाई दिया। बैठक में बिनोद मोहली, जलधार रवानी, निर्मल कुम्हार, निवारण महतो, नीलकंठ महतो, राजेश महतो, विकास महतो, आनंद महतो, अमित महतो, दिवाकर महतो, बसंत महतो, संजय प्रसाद, नसीम अंसारी, अब्दुल रहमान, हेमराज चौहान, हीरालाल चौहान, जितेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित थे।