लुड़गी नदी से बालु का अवैध निकासी एवं भंडारण बदस्तूर जारी

360° Crime Ek Sandesh Live

Amit Ranjan

सिमड़ेगा /जलडेगा: जलडेगा प्रखंड के बलडेगा, खरवागढ़ा सातकोठा तथा कोनमेरला पहानटोली स्थित लुड़गी नदी से बालु का नदी से अवैध निकासी एवं भंडारण का काम धड़ल्ले गति से कई महीनों से बदस्तूर चल रहा है। अवैध भंडारण एवं निकासी कर धर पकड़ का हवाला देते हुए प्रति ट्रैक्टर पंद्रह सौ रुपए से लेकर पच्चीस सौ रूपये तक बालु बेची जा रही है, परंतु प्रशासन द्वारा कोई रोक टोक नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांवों के ग्रामीणों को थोड़ा बहुत चंदा देकर बालु अवैध कारोबार करने वाले लोग मनमानी रूप से बालु का अवैध भंडारण एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रति ट्रैक्टर के हिसाब से ऊंची कीमतों पर बिक्री कर अवैध बालू का अवैध कारोबार करने वाले मालोमाल है। फलस्वरूप नदी में उत्खनन होने से नदी पर विपरीत प्रभाव पड़ने के साथ सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने इस पर रोक लगाने की मांग करते हुए सम्बंधित अधिकारियों से कारवाई की मांग की है।