संगठन में सबों की अपनी-अपनी जिम्मेवारी है, उसके प्रति जवाबदेह बनें: सुदेश महतो

360° Ek Sandesh Live Politics

आजसू पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक, 26/11 के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
Eksandeshlive Desk

नामकुम: आजसू पार्टी रांची जिला कार्यसमिति की समीक्षा बैठक अनगड़ा प्रखंड के चमघटी राजाडेरा में जिला अध्यक्ष संजय महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुवात संविधान दिवस के रूप में हुई। केंद्रीय अध्यक्ष ने रांची जिला कार्यसमिति को संबोधित करते हुवे कहा की आजसू पार्टी को हर गांव तक मजबूती से पहुंचना ही पार्टी का प्रमुख लक्ष्य है। आप सभी जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभाएं, संगठन में सबों की अपनी अपनी जिम्मेवारी है उसके प्रति जवाबदेह बने। राज्य की जिम्मेवारी लेने के लिए आजसू पार्टी मजबूती से खड़ी है, उसमें आपका नेतृत्व बेहद खास है, प्रदेश को सजाने संवारने की जिम्मेवारी हमारी है और इसके लिए हम संकल्पित है। कार्यक्रम में 26/11 के शहीदों की याद में 1 मिनट का मौन रख शहीद हुवे लोगों को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम का समापन पारसनाथ उरांव ने किया। जिला कार्यसमिति की अगली बैठक 3 दिसंबर को नामकुम प्रखंड में होगी। जिला कार्यसमिति की बैठक में जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ वीना देवी, जिला अध्यक्ष छात्रसंघ राजकिशोर महतो, जिला परिषद अध्यक्ष रांची निर्मला भगत, उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, जिला परिषद सदस्य सरिता देवी, आदिल अजीम, परमेश्वरी शांडिल्य, भरत कांशी साहू, हकीम अंसारी, पार्वती देवी, जितेंद्र बड़ाइक, चितरंजन महतो, सुशील महतो, जितेंद्र सिंह, प्रकाश लकड़ा, रोशन मुंडा, बीरबल बैठा, जुबैर आलम, जलनाथ चौधरी, विरेंद्र सिंह भोगता, अजीत महतो, राजू महली, बलराम साहू, दिलीप बेदिया, धर्मेंद्र सिंह, जगदीश महतो, राजू उराँव, प्रदीप जायसवाल, मोहन महतो, साबित देवी, अर्जुन राम, अंजीत महतो, दिगम्बर महतो, आनंद महतो, अमर सिंह, आतिश महतो, राजाराम महतो, योगेंद्र महतो, अनीता देवी, मो0 रिजवान, महावीर महतो, सज्जाद आलम, साहेब् राम महतो, जगरनाथ महतो, आतिश महतो, शंकर बेदिया सहित जिला कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।