Eksandeshlive Desk
अजय राज
चतरा: प्रखंड मुख्यालय के प्रतापपुर राजा गढ़ परिसर में चतरा लोकसभा की उम्मीदवारी को लेकर चतरा का बेटा सह सांस्कृति मंत्रालय भारत सरकार में अवर सचिव के पद पर कार्यरत दिलीप कुमार ने प्रखंड स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम सह राय शुमारी कार्यक्रम का आयोजन किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सह संचालन सिजुवा के मोहन गुप्ता के द्वारा किया गया ।मौके पर प्रखंड के सभी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता, आम ग्रामीण जनता, समाजसेवी, बुद्धिजीवी सहित कई अन्य लोग शामिल हुये।प्रतापपुर के सैकडो लोगो ने चतरा शहर का स्थानीय निवासी व चतरा लोकसभा का बेटा सह सांस्कृति मंत्रालय दिल्ली के अवर सचिव दिलीप कुमार को भव्य स्वागत किया ।मौके पर लोगो ने भरपुर समर्थन देने का ऐलान किया ।कहा कि आप टिकट लेने का काम करे हम आपको जिताने का काम करेंगे। मौके पर दिलीप कुमार ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मैं चतरा का मूल निवासी हुं,चतरा लोकसभा के तमाम क्षेत्रो से परिचित हुं। चतरा लोकसभा मे विकास का अलख जगाना चाहता हुं। मैं भाजपा से चतरा लोकसभा के उम्मीदवार के रूप मे आना चाहता हूं। मुझे आप सबों का समर्थन व भरोसा चाहिए। यदि भाजपा हमें टिकट दिया तो मैं चुनाव लडुंगा।इसको लेकर मैचतरा के पांचो विधानसभा चतरा, सिमरिया, पांकी, लातेहार व मनिका विधानसभा का भ्रमण कर रहा हुं तथा लोगो से रायशूमारी कर जागरूकता कार्यक्रम चला रहा हुं। उन्होंने आगे बताया कि झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण है परंतु बाहर के लोग यहां आकर खनिज संपदाओ पर अधिकार जमाकर लूटने का कार्य कर रहे हैं।लूटकर करोडो के मालिक हो रहे है और वही हमारे क्षेत्र व राज्य के लोग किसी दूसरे राज्य में पलायन कर मजदूरी करते हैं।वहां काम करने के दौरान कई मजदूरो की मौत होने की खबर यदा कदा आती रहती है। यहां पर अनेक नदियां है,लेकिन नदियो पर न ही बांध बनाया गया है और न पुल बनाया गया है,जिससे यहां के किसान समूचित ढंग से खेती करने में असमर्थ हैं ।यदि नदियो पर बांध बनाया जाता तो इस क्षेत्र में किसान समूचित ढंग से कृषि कर अपने आजिविका को बेहतर रूप से बढा सकते थे।परंतु लेकिन बाहरी लोग इस ओर कोई ध्यान नही दे पाए। यही नहीं आजादी के बाद यह क्षेत्र पिछडा का पिछडा रह गया । सभी पार्टियों के द्वारा यहां के लोगो का शोषण किया जा रहा है।उनके द्वारा बाहरी लोगो को टिकट देने का काम किया जाता है।आजादी के बाद से चतरा का बेटा सांसद नही बन पाया है।उन्होने कहा चाहे कोई भी हो स्थानीय लोगो को टिकट दिया जाय।जिससे स्थानीय उम्मीदवार जीत कर चतरा की सडको, जंगलो, खनिज संपदा, नदियों,जमीन के बारे में जानकारी के आधार पर लोकसभा क्षेत्र की समस्याओ का समाधान कर सके। आखिरकार चतरा का बेटा को क्यों नही अबतक लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।क्यो नही दिया गया उम्मीदवारी करने का अवसर ।यह सोचने और समझने की जरूरत है।हमलोग चतरा लोकसभा के जनता को इसपर फैसला करने और आवाज उठाने की आवश्यकता है । यहां के स्थानीय व योग्य शिक्षित व विवेकशील उम्मीदवार जो क्षेत्र के बारे मे सोचने व उसका विकास करने वाले को आज चतरा लोकसभा की प्रतिनिधित्व करने वाले की आवश्यकता है । चतरा संसदीय क्षेत्र आज भी स्वास्थय, शिक्षा व कृषि के क्षेत्र मे काफी पीछे है। हमे जागने की आवश्यकता है । यदि आप चाहते है कि चतरा को आजादी मिले तो आपको जागना होगा, आवाज उठाना होगा।मै इसी को लेकर अपना कदम आगे बढाया हूं और मुझे पूर्ण विश्वास है की आप लोग इसका पुरजोर समर्थन करेंगे। मै देश की सेवा के साथ मै चतरा की भी सेवा करना चाहता हुं।इस मिशन के द्वारा चतरा को बदलना चाहता हुं। आप लोग स्थानीय उम्मीदवार के मुद्दे को लेकर आवाज उठाएं।मै पुरी तरह प्रयत्नशील हुं। मौके पर बभने के पूर्व मुखिया उमेश दास, कलेन्द्र कुमार, ललन प्रसाद,कमलेश सिंह राजाराम, सोनु, अमरजीत, मनोज कुमार दास , चंदन दास,प्रमोद प्रजापति, बिरेंद्र कुमार, प्रमोद पासवान, संदीप कुमार सहित प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रो के सैकडो लोग मौजूद थे।