धनबाद: धनबाद जिला जनता दल यू. के जिला अध्यक्ष पिन्टु कुमार सिंह ने परिषदन भवन में संवादाता सम्मेलन में सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता दल यू. के संगठन को मजबुती के लिए पुरी पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्रों में एवं धनबाद लोकसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जनवरी 2024 में करेंगी और आने वाला लोकसभा चुनाव में जनता दल यू. धनबाद से उम्मिदवार खड़ा करेगी जिसकी तैयारी जोर-सोर से चल रही है, लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जनता दल यू. संसदीय दल के नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राजसभा सांसद खीरू महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे और पार्टी के सवोर्मान्य नेता एवं बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम जनवरी में रांची में होगा जिसमें धनबाद से दो हजार पार्टी के कार्यकर्त्ता शामिल होगी।