पोड़ैया हाट से दो साइबर अपराध के आरोपी पुलिस की हिरासत में

Crime

Eksandeshlive Desk
गोड्डा : पोडैया हाट थाना को संध्या गश्ती के दौरान सूचना मिली की कुछ साइबर अपराधी निर्झर लाइन होटल के पास एकत्रित हुए हैं। इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथू सिंह मीणा को दी गई। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी पोडैया हाट पुअनि ताराचंद अपने पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो 4—5 अपराधी निर्झर होटल के पास एकत्रित थे जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस के जवानों ने उनका पीछा किया और दो आरोपी पकड़े गए और दो भाग निकले। पकड़े गए आरोपी में एक रोहित कुमार उम्र 19वर्ष पिता सुरेश मंडल, दूसराी सुनील कुमार 19 वर्ष पिता अरविंद माल दोनो ग्राम धर्मों डीह थाना गोड्डा नगर थाना, जिला गोड्डा का निवासी बताया गया है। इनके पास से 43हजार रुपए नकद, एटीएम कार्ड और दो मोबाइल बरामद किया गया। पूछने पर दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। अपने स्वलिखित बयान के आधार पर पोडैया हाट थाना में 197/23 दिनांक 1/12/23 को विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और भगोड़े दोनों अपराधियों का नाम भी बताया। हिरासत में लिए गए दोनो युवकों को न्यायिक प्रक्रिया के लिए जेल भेज दिया है और दो भगोड़े की की तलाश जारी है। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी पोडैया तारा चंद पुअनि के साथ विक्रम दास, नीलमणि आदि शामिल थे।

Spread the love