आदिवासियों के उन्नयन पर होगा व्याख्यान 30 को

360° Education Ek Sandesh Live

sunil
रांची: संत जेवियर्स कॉलेज राँची के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा कॉलेज के सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से जनजातीय विषय गौरव गरिमा के साथ विकास: आदिवासियों के संदर्भ में पर आधारित व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा। व्याख्यान में मुख्य वक्ता के तौर एक्सआईएसएस के निदेशक डॉ. फादर जोसेफ मरियानुस कुजूर, एस.जे. विषय सम्बन्धित जानकारियाँ साझा करेंगे । इस दौरान जनजातीय विकास, उनके उन्नयन पर जोर देना, सामाजिक, राजनीतिक साँस्कृतिक , पर्यावरण विकास पर मानवीय दृष्टीकोण से समर्थन करना े व्याख्यान में जनजातीय मामलों में रूचि रखने वाले , कॉलेज के प्राध्यापक व विद्यार्थी सम्मिलित होंगे विभागाध्यक्ष डॉ मारकुस बारला ने बताया कि व्याख्यान से समाज में आदिवासियों को आर्थिक शोषण के खिलाफ आवाज उठाने व रणनीति बनाकर कदम बढ़ाने में बल मिलेगा।