Eksandeshlive Desk
रांची : इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आई एच एम) राँची में विगत 10 दिनो से चल रहे वार्षिक खेल महोत्सव स्पर्धा 2k23 हेतु समापन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) राँची के प्राचार्य डॉ. राम सिंह एवम अन्य अतिथि में गुरुनानक स्कूल, राँची के पूर्व प्राचार्य डॉ. मनोहार लाल तथा आईएचएम रांची के विभागाध्यक्ष श्री अलोक अस्वाल उपस्थित रहें। वार्षिक खेल महोत्सव के समापन सभी की उपस्थिति में राष्ट्रगान एवम फुटबॉल टूर्नामेंट का निर्णायक मुकाबला गत वर्ष के फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता प्राचार्य एकादश एवम बी. एससी के प्रथम वर्ष के छात्रों के बीच खेल के साथ की गयी। इस निर्णायक मुकाबला में प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार की कुशल नेतृत्व वाली टीम द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए पेनालिटी शूट में 4-2 की बढ़त बनाकर विजेता घोषित हुई। फुटबॉल टूर्नामेंट हेतु श्री संजय को बेस्ट फुटबॉलर तथा डॉ. भूपेश कुमार को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट चुना गया। तत्पश्चात संस्थान के सभागार में वार्षिक खेल महोत्सव के समापन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवम संस्थान के छात्रों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना तथा झारखंड राज्य की कला – संस्कृति को दरसाते हुए आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी गयी जिसकी सबने काफी प्रशंसा की। तत्पश्चात संस्थान के प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को साल एवं उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। माननीय मुख्य अतिथि डॉ. राम सिंह ने आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव 2023 के लिए आईएचएम राँची की सराहना की एवम खुद को मुख्य अतिथि के तौर उपस्थित होने पर खुशी जाहिर करते हुए आईएचएम राँची के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार के अथक प्रयासों एवम कुशल नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए बताया की अपनी सोच को असीमित रखकर बेहतर स्किल, कुशल नेतृत्व, दृढ़ निश्चय से किसी भी बड़े से बड़े मुकाम हासिल किया जा सकता है साथ हीं बताया की हमेसा ऐसा नहीं होता की जो सोचते हैं या देखते हैं वो सही होता है कभी कभी अपनी सोच तथा नजीरिय को बदलने की भी जरूरत होती है एवम छात्रों को स्वस्थ स्वास्थ्य और स्वस्थ मस्तिष्क के साथ साथ जहाँ भी जाए हमेशा कुछ नया सीखने का निर्देश दिया। संस्थान के प्राचार्य भूपेश कुमार ने जोहार के साथ सभी उपस्थितगणों का अभिनंदन करते हुए वार्षिक खेल महोत्सव के सफल आयोजन संस्थान को छात्रों समर्पित किया तथा खेल के महत्ता को साझा करते हुए किसी भी विकट परिस्थिति को सामूहिक कार्य, दबाव प्रबंधन के साथ खुद पर विश्वास रखते हुए अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने तथा अपने सपने को पुरा करने का निर्देश दिया एवम सभी का खेल महोत्सव में शतप्रतिशत हेतु धन्यवाद भी दिया। इसके अलावा सभी को बताया की आईएचएम राँची भविष्य में डीपीएस स्कूल, राँची के साथ मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करने में अग्रसर रहेगा। स्पर्धा 2k23 में क्रिकेट टूर्नामेंट का निर्णायक मैच प्राचार्य एकादश तथा बी. एससी, प्रथम वर्ष के छात्रों के बीच खेला गया, जिसके कड़े मुकाबले में बी.एससी, प्रथम वर्ष के छात्र विजेता रहें। क्रिकेट टूर्नामेंट में श्री अनुराग कुमार को मैन ऑफ मैच प्रथम, श्री शुभम कुमार को मैन ऑफ मैच द्वितीय, श्री फरदीन अख्तर को बेहतर गेंदबाज, श्री अनुराग कुमार को बेहतर बलेबाज़ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लड़कों के शतरंज का निर्णायक मैच श्री अभिषेक राठी एवम एमडी नयुम के बीच खेला गया जिसमें गोल्ड पदक के साथ अभिषेक साथी विजेता तथा एमडी नयुम रजत, लड़कियों के शतरंज का निर्णायक मैच सुश्री कुमारी अदिति गोल्ड मेडल के विजेता तथा सुश्री आराधया जेना रजत पदक के साथ उपविजेता घोषित हुए। टेबल टेनिस का निर्णायक मुकाबला सुश्री नीरज सिंह एवम प्रफुल तिग्गा के बीच खेला गया, जिसमें नीरज कुमार सिंह 2-0 से विजेता घोषित हुए। बैडमिंटन डबल्स के लड़कों का निर्णायक मुकाबला में रेहान अली एवम नाबिलादान विजेता तथा आकाश कुमार एवम तेज प्रताप सिंह उपविजेता रहें तथा लड़कियों का निर्णायक मैच में सादगी एवम खुशी विजेता तथा मुस्कान एवम ऐमेन उपविजेता रहीं। लड़कियों के लिए आयोजित एथलेटिक्स के अंतर्गत भाला फेंक मैच में 15 मीटर फेंक के साथ सुश्री सोनाली कोंगारी को गोल्ड पदक, 12.6 मीटर फेंक के साथ सुश्री आकृति तिर्की को रजत पदक तथा सुश्री सादगी को कांस्य पदक प्रदान की गयी। डिस्कस थ्रो मैच में 12.75 मीटर फेंक के साथ सुश्री नितीन सांगा को गोल्ड पदक, 12 मीटर फेंक के साथ सुश्री पूजा तिग्गा को रजत पदक तथा 11.35 मीटर फेंक के साथ सुश्री सोनाली कोंगारी को कांस्य पदक मिला। गोला फेंक मैच में 5.90 मीटर के साथ सुश्री नितीन सांगा को गोल्ड पदक, 5.80 मीटर के साथ सुश्री सोनाली कोंगारी को रजत पदक तथा 5.50 मीटर फेंक के साथ सुश्री पूजा तिग्गा को कांस्य पदक मिला। टग ऑफ वॉर मैच में लड़कियों हेतु आयोजित स्पर्धा में सीनियर एकादश टीम विजेता रहीं वहीं लड़कों हेतु आयोजित स्पर्धा में सीनियर एकादश वाली टीम विजेता रही। वॉलीबाल टूर्नामेंट का निर्णायक मुकाबला प्राचार्य एकादश तथा बी.एससी, द्वितीय वर्ष वर्ष के बीच खेला गया, जिसके 5 सेट के मैच में श्री रोहित कुमार की अगवाई वाली बी.एससी द्वितीय वर्ष की टीम ने 3-1 से सेट जीत कर विजेता रही। साथ हीं डॉ. भूपेश कुमार तथा श्री संजय कुमार को समग्र चैंपियन के अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह का समापन सुश्री शमा बा, व्याख्याता द्वारा वोट ऑफ थैंक्स के साथ की गयी।