बिहार में अबकी बार एनडीए की सरकार

States

Eksandeshlive Desk

रांची : चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम भाजपा व एनडीए के लिए बहुत सुखद है. हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में अपनी सरकार गँवाने के बाद भाजपा ने जहाँ राजस्थान और छतीसगढ़ की सत्ता हासिल करने में सफलता पाई, वहीं मध्यप्रदेश का अपना किला बचाने में भी कामयाब रही. इन तीनों हिंदी भाषी राज्यों की तरह भाजपा व एनडीए बिहार में भी 2024 (बीस सौ चौबीस )के लोकसभा चुनाव में चालीस सीट जीतेगी और चार सौ से (400) पार लाकर जीत की हेट्रिक मोदी सरकार बनाएगी. देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ता जाएगा कोई नहीं रोक सकता . देश में ऐसा कोई भी नेता नहीं है जो नरेंद्र मोदी का सामना कर सके. मेरे नेता और बिहार के युवाओं के धड़कन चिराग पासवान नरेंद्र मोदी के हनुमान हैं और हमेशा रहेंगे . एनडीए की अगला निशाना बिहार हीं है बिहार में महागठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलेगा, नीतीश की राजनैतिक वजूद हीं खत्म होने वाला है. जदयू नाम की कोई पार्टी हीं बिहार में नहीं बचेगी, जिस आपत्तिजनक, अमर्यादित भाषा का प्रयोग बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने महिलाओं के प्रति दीया है वैसा देश के राजनितिक इतिहास में पहला अवसर होगा. इसका जबाब बिहार व देश की महिलायें नीतीश सरकार व घमंडिया गठबंधन ( आई एन डी ए ) को जरूर देगी. बिहार के मुख्यमंत्री मानसिक रूप से बीमार हैं सूत्रों की माने तो उनका ईलाज चल रहा है.

रवि रंजन