Amit Ranjan
सिमडेगा: सिमडेगा के बांसजोर ओपी क्षेत्र अंतर्गत तरगा पंचायत के कछुपानी गांव में बीते 15 नवंबर को नशे में धुत अल्बर्ट डुंगडुंग नामक व्यक्ति ने केरोसिन डालकर खुद को आग के हवाले कर लिया था जो की गंभीर रूप से जल गया था, गंभीर अवस्था में परिवार वाले से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया था जहां पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर किया था, लेकिन परिवार में उसकी पत्नी अकेली होने की वजह से उसे सिमडेगा सदर अस्पताल में ही इलाज कराया गया। इधर इलाज के क्रम में मंगलवार को उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बढ़ाया। उन्होंने सदर अस्पताल के डॉक्टर से बात करते हुए तत्काल पोस्टमार्टम करने को कहां जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम हुआ। वही सन्देश के द्वारा कॉफिन बॉक्स सहित अन्य मदद करते हुए हर सम्भव मदद देने की बात कही। मौके पर उसकी पत्नी सहित अन्य मौजूद रहे।