आजादी के अमृत महोत्सव पर कमांडो 190 बटालियन ने विद्यालय से किया मिट्टी संग्रहण

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

हंटरगंज: प्रखंड के ग्राम दंतार में राजकीय बुनियादी विद्यालय दंतार में कमांडो 190 बटालियन द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।190 कमांडो द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को जवानों ने देश भक्ति कार्यक्रम के तरह प्रस्तुती दी। जिससे विद्यालय का पूरा माहौल देश भक्ति मय बन गया। इस दौरान स्कूली छात्रों ने एक एक कर संग्रहित माटी का 90 बटालियन को सौप दिया। मौके पर 190 बटालियन के कमांडो परमवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रैंस में कहा कि आज इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने आगे बढ़कर पूरे जोशो खरोश के साथ अपने गांव की मिट्टी को संग्रहित कर हमें सौपा है । आजादी का अमृत महोत्सव अभी चल रहा है। संग्रहित मिट्टी व चावल को जिला स्तर से दिल्ली भेजी जाएगी। प्राधानाचार्य मुकेश कुमार समेत अन्य शिक्षकेतर कर्मोयो ने इस कार्यक्रम में चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया।