Eksandeshlive Desk
पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित सोनुवा प्रखंड के बोयकेड़ा पंचायत अंतर्गत दाऊ सकोड़ा गांव को अब विकास से जोड़ने का रास्ता खुल गया है। आजादी के बाद पहली बार इस गांव में सड़क का निर्माण होने जा रहा है। रविवार को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी ने संयुक्त रूप से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दाऊ सकोड़ा से बांसकाटा तक करीब 3.2 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। इस खबर से गांव में हर्ष और उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों का मानना है कि अब तक विकास से वंचित रहा उनका गांव सड़क निर्माण के बाद तेजी से तरक्की की ओर बढ़ेगा।
अच्छी सड़क से ही विकास का रास्ता खुलता है: जोबा माझी
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा कि अच्छी सड़क से ही विकास का द्वार खुलता है। दाऊ सकोड़ा गांव अब तक भले ही विकास के मामले में पीछे रहा हो, लेकिन अब बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि हर गांव को सड़क से जोड़ने का संकल्प सरकार ने लिया है और इस दिशा में लगातार काम हो रहा है। विधायक जगत माझी ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी दी कि वे हर गुरुवार को सोनुवा प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार लगाते हैं, जहां ग्रामीण अपनी समस्याएं सीधे रख सकते हैं। विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि दाऊ सकोड़ा की अन्य समस्याओं का समाधान भी जल्द किया जाएगा। इस मौके पर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर सांसद और विधायक को मांग पत्र सौंपा। साथ ही, नेताओं का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता ददन राम, कनीय अभियंता पप्पू कुमार, मुखिया सोहन माझी, पूर्व मुखिया अमित अंगरिया, सत्येंद्र अंगरिया, झामुमो पंचायत अध्यक्ष चंद्रमोहन चातर, अमित माझी, विजय सिंह तुबिद, मोयका चाम्पिया, चंद्रसेन भूमिज, वीरसिंह बोदरा, मानसिंह सामाड, सुरेंद्र हाईबुरु, दिनेश हेम्ब्रम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
