आजसू छात्र संघ ने कुलपति को विद्यार्थियों की समस्याओं से कराया अवगत

360° Education Ek Sandesh Live


Sunil Verma
रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) का प्रतिनिधिमंडल ने रांची विश्वविद्यालय के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा से मुलाकात कर उन्हें छात्र छात्राओं की परेशानियों से अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र सौंपते हुए रांची विश्वविद्यालय छात्र आजसू के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा के विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को फॉर्म भरते समय विभिन्न विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। छात्र – छात्राएं सर्वर खराब होने की वजह से वह फॉर्म नहीं भर पाते है, पेमेंट होने के 48 घंटे बाद भी पेमेंट प्रोसेस पेंडिंग रहता ह। इस वजह से कई छात्र-छात्राएं दोबारा पेमेंट करते हैं और उनका दोनों पेमेंट सफल हो जाता है और फिर उन्हें पैसे वापस लेने के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं, वहीं फॉर्म भरने के लिए विश्वविद्यालय के आउटसोर्सिंग कंपनी एनसीसीएफ द्वारा यूपीआई मोड की व्यवस्था नहीं है एक्जाम फि की राशि भुगतान हेतु यूपीआई मोड से भुगतान की सुविधा छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जाए। यूजी और पीजी में री एडमिशन लेने के लिए छात्र-छात्राएं अभी भी रांची विश्वविद्यालय के बैंक काउंटर या महाविद्यालय के बैंक काउंटर पर घंटो लाइन लगाकर री एडमिशन करवाने के लिए मजबूर होते हैं री एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा आॅनलाइन व्यवस्था की जाए। वही विश्वविद्यालय से छात्र-छात्राओं को माइग्रेशन, डिग्री ,प्रोविजनल ,डीएलसी /सीएलसी निकालने के लिए विश्वविद्यालय का कई दिनों तक चक्कर काटना पड़ता है। रांची विश्वविद्यालय के कुलपति ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया की जल्द ही इन सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। मौके पर अकाश नयन, विशाल कुमार यादव, सुमित कुमार, रोशन नायक, शशि अंकित कुमार, आदित्य कुमार, के अलावा कई अन्य सदस्य मौजूद थे।