Eksandesh Desk
हजारीबाग: बीएसएफ मेरू कैंप में केएस बन्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय के तत्वावधान में परिसर स्थित परिवार कल्याण केन्द्र में सेवानिवृत कार्मिकों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महानिरीक्षक द्वारा सीमा सुरक्षा बल में राष्ट्र के लिए अपनी सेवाएँ देने के पश्चात् विभिन्न पदों (निरीक्षक, व मुख्य आरक्षक) से सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र, पेंशन बुक व स्मृति चिन्ह् भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय की परम्परा के अनुरूप उन्हे सम्मानित विदाई दी गई। इस अवसर पर परिसर के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी अन्य कार्मिक व सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों के परिजन उपस्थित रहे। समारोह के दौरान केएस बन्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय द्वारा मेरू कैम्प कार्यालय में प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय द्वारा संकलित व संपादित त्रैमासिक ई-पत्रिका ह्यमेरूह्य के चौदहवें ई-संस्करण अवधि 11 जनवरी से 31 मार्च का विधिवत विमोचन किया गया। यह पत्रिका सीमा सुरक्षा बल के आईपीपी नेटवर्क /ई-मेल व अन्य डिजिटल प्लेटफार्म द्वारा निर्गत की जाएगी। इस संस्करण में प्रशिक्षण केन्द्र एवम् विद्यालय द्वारा गत तीन माह (11 जनवरी से 31 मार्च 2024) की अवधि में किये गए क्रियाकलापों विशेषकर प्रशिक्षण, रोजगार मेला, सांस्कृतिक, प्रशासनिक एवं बावा गतिविधियाँ, विभिन्न धार्मिक आयोजन आदि के क्षेत्र में किये गए कार्यो में से कुछ की झलकियां दिखाई गई है। विदित रहे कि इस पत्रिका का ई-संस्करण अंक 09 फरवरी 2021 से प्रकाशित किया जा रहा है। वर्तमान परिवेश में वन संरक्षण के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों के अनुरूप व पत्रिका सभी पाठको तक पहुँचें इसलिए इसे ई-स्वरूप में जारी किया गया है।