आजसू नेता के एजुकेशन सेंटर पर फायरिंग, फिजिक्स टीचर घायल

Crime

Vinit Jha

जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत आजसू नेता आकाश सिन्हा के हाई स्काई एजुकेशन सेंटर पर फायरिंग की घटना सामने आई है। इस घटना में फिजिक्स के टीचर आकाश के हाथ में गोली लगी है। घायल शिक्षक का इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है ताकि फायरिंग के कारणों का पता लगाया जा सके। गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व आकाश सिन्हा का अपहरण कर फिरौती ली गई थी, जिसमें कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई थी। पुलिस इस मामले को पुरानी घटनाओं से भी जोड़कर देख रही है।

Spread the love