आजसू पार्टी ही क्षेत्र का विकास कर सकती है: नीरू शांति भगत

Ek Sandesh Live Politics

NUTAN

लोहरदगा: बुधवार को आह्वान यात्रा के तहत लोहरदगा सदर प्रखंड के हिरही पंचायत समिति की एक बैठक बराठपुर टोँका टोली में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता आजसू पार्टी के पंचायत अध्यक्ष राजेश मुंडा ने की, मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत जी की धर्मपत्नी सह लोहरदगा विधानसभा प्रभारी नीरू शांति भगत शामिल हुई।‌ बैठक में मुख्य रूप से चूल्हा प्रमुख बनाने पर निर्णय हुआ कि प्रत्येक गांव में चूल्हा प्रमुख बनाने का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, बैठक को संबोधित करते हुए नीरू शांति भगत ने कहा कि क्षेत्र का विकास आजसू पार्टी ही कर सकती है । आज इस गांव ,पंचायत में देखिए ना सड़क है ,ना बिजली की सही व्यवस्था हैं, ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए हैं, सिंचाई के लिए व्यवस्था नहीं है ,पेयजल के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। चापाकल बोरिंग नहीं है।‌ आंगनबाड़ी है लेकिन उससे कोई लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है लेकिन इसको देखने वाला कोई नहीं है, इसका कारण है की जो व्यक्ति शुरू से ऑफिसर रहा हो और उसके बाद जनप्रतिनिधि बन गए, वह गरीब का दुख क्या जानेगे, गरीब का दुख गरीब ही जान सकता है, जैसे पूर्व विधायक स्व. कमल किशोर भगत पूरे विधानसभा क्षेत्र में एक-एक व्यक्तियों से सीधे संपर्क में रहते थे, उन्हीं के तर्ज पर मैं काम कर रही हूं और मैं हमेशा इस क्षेत्र की सेवा करती रहूंगी .आजसू पार्टी के मुख्य जिला संयोजक कवलजीत सिंह ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है और चूल्हा प्रमुख बनाने में हमारे सारे कार्यकर्ता लगे हुए हैं और जनता खुद क्षेत्र की दुर्दशा देख रही है आने वाले चुनाव में जनता वैसे नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देगी जो सिर्फ अपनी स्वार्थ सिद्धि में लगे हुए हैं. बैठक में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज गुप्ता मन्ना, प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष सनाउल अंसारी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष विजय उरांव ,असलम अंसारी ,गुलाम मुस्तफा, रोजाना मुंडा, संतोष मुंडा, पंचायत महिला समिति अध्यक्ष रीना मुंडा, पंचायत समिति कोषाध्यक्ष पंकज मुंडा गुलाब भगत ,फूला देवी चिंता देवी शिल्पा कच्छप, प्रदीप मुंडा, महावीर भगत, मांगू भगत, छात्र संघ के अध्यक्ष आयुष मेहता, कुडु प्रखंड उपाध्यक्ष रामविलास उराँव, नगर प्रवक्ता सौरभ समीर ,युवा मोर्चा संयोजक विजय कुमार सहित ग्रामीण बंधु मौजूद थे। इसके अलावा नीरू शांति भगत ने बुधवार हेसल, कुजरा सहित अन्य गांवों का दौरा करते हुए अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की एवं संगठन पर विस्तार से चर्चा की।