डॉ० भीमराव आंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथि मनाई गई

Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

मेसरा/रांची: बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत केदल स्थित बीआईटी मेसरा चौक में बुधवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर का 67वीं पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान मौजूद लोगों द्वारा संविधान निर्माता डॉ० भीमराव अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया अंबेडकर के प्रधान महासचिव प्रीतम सांड़ लोहरा एवं संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण लोहरा ने किया। मौके पर प्रधान महासचिव प्रीतम सांड़ लोहरा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का शिल्पकार कहा जाता है। उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित है। उन्होंनेे कहा कि उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते हैं। बाबासाहेब ने राष्ट्र के लिए जो सपने देखे थे,हम उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके विचार हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए रास्तेे से सत्ता में बैठे लोग भटकने लगे हैं। जिसके कारण देश में सरकारीकरण निजीकरण की ओर बदलता जा रहा है। वहीं महादेव करमाली ने बाबा साहब के दिए गए सिद्धांतों को शिक्षित बनो,संगठित रहो,और संघर्ष करो पर इतिहास को मत भूलो का लोगों को संदेश दिया। इनके अलावे बिनोद रजवार,लिखू मुंडा,ऋषभ राम ने भी बाबा साहेब की जीवनी,कृतित्व और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में महफूज अंसारी,रवि करमाली,अमित रोशन बारला,लखन रज्जक आदि अन्य दर्जनों लोग उपस्थित रहे।