मजबूत पीसीसी सड़क को तोड़कर लाखों रुपया का पत्थर ठेकेदार और अभियंता के बेच दिया

States

Eksandeshlive Desk

गुमला : घाघरा प्रखंड के जलका गांव में रोड बना रहे ठेकेदार ने सड़क निर्माण के दरमियान  लगभग 1000 फिट पूर्व से बने पीसीसी सड़क को उखाड़ कर वहां से निकले हुए लगभग 7 लाख रुपया के पत्थर को बेच दिया। जबकि सड़क पूरी तरह से दुरुस्त और सही था। ग्रामीणों ने कई बार इसका विरोध भी किया लेकिन विभागीय अभियंता के द्वारा कहा गया कि सड़क आपके गांव का बन रहा है तो पत्थर ले ही जा रहा है तो आप लोगों को क्या दिक्कत है। ग्रामीण प्रेमदीप ने बताया कि पीसीसी सड़क को तोड़कर लगभग 25 हाईवा से अधिक पत्थर ठेकेदार के द्वारा अभियंता के मिली भगत से लेकर बेच दिया है। जिससे ₹700000 से अधिक की राशि की उगाही भी की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व से बने सड़क सरकारी संपत्ति था यदि उस सड़क को तोड़ भी दिया गया तो उसे निकले इतने बड़े संख्या में पत्थर को नीलाम किया जाना चाहिए और सरकारी खजाने को भरना चाहिए था। लेकिन अभियंता के मिली भगत से ठेकेदार का जेब भर गया और उसको बटवारा किया गया। ग्रामीणों ने सार्वजनिक कार्य के लिए गांव में ही पत्थर को छोड़ देने का भी दबाव बनाया लेकिन ठेकेदार और अभियंता ग्रामीण को डरा धमका कर सारे पत्थर लेकर बेच दिए। अब ग्रामीण पूरे मामले को गंभीरता से जांच करा कर इस पूरे घोटाले में संलिप्त सभी लोगों के ऊपर कारवाई का मांग भी कर रहे हैं। 

इधर ग्रामीणों के इस विरोध के बाद घाघरा के अंचल अधिकारी आशीष कुमार मंडल ने कहा है कि ग्रामीणों से शिकायत मिली है पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर वरीय अधिकारियों को अवगत कराएंगे और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा किया जाएगा। और जांच प्रतिवेदन समर्पित किया जाएगा।

इस संबंध में विभाग के कनिया अभियंता कांति प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पत्थर उखाड़ कर बेचा गया है। नीलामी की कोई प्रक्रिया नहीं थी उसको ठेकेदार को बेचना था वह बेच दिया। बाकी उन्होंने गोल-गोल जवाब देने का प्रयास भी किया।