Eksandeshlive Desk
धनबाद : आम बजट से ठीक पांच दिन पूर्व मंगलवार को धनबाद रेल मंडल कार्यालय में संसदीय समिति की बैठक हुई। रेल जीएम छत्रसाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में धनबाद रेल मंडल अंतर्गत पड़ने वाले सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। अपने अपने क्षेत्र के स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने, नई ट्रेन चलाने और ट्रेनों का विस्तार करने की मांग रखी गई।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि बैठक में उन्होंने विशेष रूप से अपने क्षेत्र के लिए तीन मांगे रखी है, जिनमे सबसे पहला, कोरोना काल से पूर्व जो ट्रेन उनके लोकसभा क्षेत्र के स्टेशनों पर रुकती थी, उन ट्रेनों का ठहराव पुनः दिया जाए। इसके साथ ही छह अंडर पास बनाने, चंदवा में फ्लाईओवर का निर्माण और रांची-टोरी ईएमयू को चतरा तक विस्तारीकरण करने की मांग रखी गई है। वहीं बैठक में मौजूद गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ने कहा कि बैठक में खास तौर पर इस बात पर चर्चा हुई कि ट्रेनों की संख्या बढ़े, लेकिन ट्रेन लेट न हो, ससमय ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचे। इसके साथ ही रेल ट्रैक गुजरने वाले इलाकों के लोगों की भी सुविधा का ख्याल रखने और अमृत भारत योजना के तहत रेल यात्रियों को स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह सुविधा मुहैया कराने पर विचार विमर्श किया गया।
साथ ही पलामू के सांसद बीडी राम ने कहा कि उनके पलामू संसदीय क्षेत्र में जो त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस चला करती थी, उसे पुनः चालू की जाए, अथवा उसकी जगह कोई अन्य ट्रेन शुरू की जाए, ताकि उनके क्षेत्र के लोग खास कर कैंसर पेसेंट का अन्य राज्यों के अस्पतालों तक पहुंच आसान हो सके। इसके साथ ही धनबाद से नासिक तक चलने वाली ट्रेन को मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल तक विस्तारीकरण करने पर भी चर्चा की गई।