Eksandeshlive Desk
पिपरवार: पिपरवार ऑफिसर्स क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भारत सरकार के कोयला सचिव अमृतलाल मीणा की पत्नी बी. मीणा ने पिपरवार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बचरा दक्षिणी पंचायत और बचरा उत्तरी पंचायत के फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल का वितरण किया। इसके साथ ही आम्रपाली चन्द्रगुप्त क्षेत्र के सीएसआर योजना मद से 10 दिव्यांग के बीच ट्राई साइकिल प्रदान किया, स्वरोजगार के लिए कोयद पंचायत की 20 महिलाओं के बीच सिलाई मशीन प्रदान किया और महिला हाकी टीम के खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में शामिल होने वाले सभी विस्थापित ग्रामीणों के बीच मिठाई का वितरण किया गया। इस सम्मान समारोह के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद की पत्नी विमला प्रसाद, सीसीएल सीएमडी डाक्टर वीरा रेड्डी की पत्नी शोभा रेड्डी, पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक सीबी सहाय की पत्नी मिनिता सहाय, आम्रपाली चन्द्रगुप्त क्षेत्र के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह की पत्नी प्रियंका सिंह, मगध संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेन्द्र नाथ की पत्नी विभा नाथ समेत अतिथि महिलाएं उपस्थित थी।