आमलोगों के समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा: आदित्य विक्रम

360° Ek Sandesh Live

by sunil Verma

Ranchi : कृष्णापुरी रेलवे कॉलोनी में प्रोफ़ेशनल कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जयसवाल मंदिर कमिटी द्वारा मंदिर पुनर्निर्माण के लिये रखी गई मीटिंग में शामिल हुए इसके पश्चात् आमलोगों से मिले एवं समस्याओं को जानने का प्रयास किया , काफ़ी ज्वलंत समस्याएं है। इस क्षेत्र में जैसे बिजली,पानी,नंगे बिजली के तार,पोल की कमी है एवं अन्य कई तरह की समस्याएं हैं। जिसको लेकर जल्द ही मुहल्ले में लोगो से मुलाक़ात कर समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौक़े पर मंदिर के अध्यक्ष राम सिंह उपस्थित थे। आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि इस क्षेत्र में जल्द ही पौध भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । जिसमें लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर पौधा बाँटा जाएगा । इसके पश्चात निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प लगाया जाएगा । रोज़गार आपके द्वार के तहत रोज़गार से लोगो को जोड़ा जाएगा एवं अन्य चीजे आयोजित कर लोगों को लाभान्वित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष राम सिंह,मंदिर कमेटी के मेंबर उमा शंकर ताती,राजा मिश्रा,गोपाल पांडेय,अनीश,संतोष ,राजीव नारायण प्रसाद,सुमित कुमार,अमित कुमार,कृष्णा सहाय,संजीव महतो आदि लोग मौजूद थे।