Sunil Verma
Ranchi : सीएमपीडीआई के कांफ्रेस हाल में रविवार को स्वच्छता पखवाड़ा-2024 का समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक अजय कुमार, निदेशक सतीश झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा ने स्वच्छता योद्वाओं को सम्मानित किया और पौधारोपण करके एक पखवाड़े तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा का समापन किया। इस अवसर पर सीएमपीडीआई तथा क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण और वरीय अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर श्री कुमार ने स्वच्छता पर जोर दिया और कहा कि स्वच्छ भारत के महात्मा गांधीजी के सपने को साकार करने के लिए हमारे दैनिक जीवन और आसपास के समुदायों में स्वच्छता को अपनाना आवश्यक है और नागरिकों का अच्छा स्वास्थ्य व जीव कल्याण ही स्वच्छता का अंतिम लाभ है। श्री झा ने कहा कि स्वच्छता के संबंध में जानकारी का प्रचार-प्रसार और जागरूकता पैदा करना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है, इसे निभाने के लिए हम लोगों को सतत् प्रयास करना चाहिए।
श्री सिन्हा ने स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान की गई विभिन्न गतिविधियों के लिए सीएमपीडीआई की सराहना की और सभी कर्मियों को पूरे वर्ष स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में जुड़े रहने की सलाह दी। सीएमपीडीआई ने स्वच्छता पखवाड़ा (16-30 जून, 2024) के दौरान एकल उपयोग प्लास्टिक पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता अभियान, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ पेयजल आदि, और स्वच्छता अभियान, अपशिष्ट / कचरे का निपटान, सफाई जैसी गतिविधियां चलायीं। सीएमपीडीआई (मुख्यालय) के अलावा सभी क्षेत्रीय संस्थानों और इसके अधीनस्थ गवेषण शिविरों में लोगों के बीच स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वर्षा जल संचयन प्रणाली, सीवेज उपचार संयंत्र (एसटीपी), तालाबों आदि की सफाई और प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन और ड्राइंग आदि जैसी प्रतियोगिता आयोजित की गयीं। भारत सरकार के ह्यस्वच्छ भारत मिशन के तहत, कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों स्वच्छ और स्वच्छ भारत के महात्मा गांधीजी के सपने को साकार करने के लिए 16 से 30 जून, 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनायी गयी।