Eksandeshlive Desk
भंडरा: भंडरा-लोहरदगा मुख्य पथ में मसमानो मोड़ के समीप बुधवार को दो मोटर साइकिल के आमने-सामने भिड़ंत से तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां तीनों घायल युवकों का इलाज चल रहा है। बता दें कि रांची जिले के टांगर बसली थाना क्षेत्र के प्रयागो गांव निवासी मकबूल मरहूम के पुत्र हसीब अंसारी (22 वर्ष) अपने मोटर साइकिल से टांगरबसली जा रहे थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से मोटर साइकिल में आ रहे भंडरा निवासी स्वर्गीय रामधन महतो के पुत्र अजय महतो (40 वर्ष) व उसके दोस्त स्वर्गीय बलसु राम के पुत्र दिनेश राम ( 42 वर्ष) के बीच भिड़ंत हो गई। जिसमें मोटर साइकिल सवार तीनों लोगों को गंभीर चोटें आई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।
