प्रेस क्लब की निर्वाचित पदाधिकारियो की कार्यसमिति बैठक संपन्न

360° Ek Sandesh Live

कुमार कुलदीप
चतरा :जिला मुख्यालय के जिला परिषद भवन परिसर में स्थित उत्सव पैलेस में प्रेस क्लब चतरा के नवगठित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक आहूत की गई। पहली कार्य समिति की बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कश्यप व संंचालन सचिव जितेंद्र कुमार तिवारी ने की। बैठक में उपाध्यक्ष अजीत कुमार सिन्हा ,संयुक्त सचिव धर्मेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष बंटी कुमार समेत कार्यकारिणी सदस्य नवीन पांडेय, संतोष केसरी, शैलेश कुमार,अजय चौरसिया,श्रीकांत राणा, कुलदीप राम,जितेंद्र कुमार, रणधीर सिंह,अजीत पांडेय, अमीत सिंह शामिल हुए। बैठक में प्रेस क्लब कार्य समिति के सदस्यों ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शिता पूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करने वाले तदर्थ कमेटी,चुनाव संचालन समिति,सदस्यता समीक्षा समिति और निर्वाची पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया व धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील कश्यप ने कहा कि चतरा जिले में पहली बार 156 पत्रकार बंधुओं में से 153 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया और नई कमेटी को कार्य करने का मौका दिया है। इसके लिए पूरी कमेटी सभी पत्रकार बंधुओ के प्रति आभार व्यक्त करती है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रेस के गठन में जिनका भी योगदान रहा है साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों व पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान देने वाले महानुभावों को प्रेस क्लब जल्द ही समारोह आयोजित कर सम्मानित करेगी। बैठक में बेयलोज के अनुरूप पत्रकार हित में काम करने का निर्णय लिया गया।चतरा प्रेस क्लब के नाम से वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया गया।साथ में पत्रकारों को पहचान पत्र देने व अन्य सुविधाओं को लेकर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। क्लब के उपाध्यक्ष अजीत सिन्हा ने कहा कि आंचलिक पत्रकारों के उत्थान के लिए प्रेस क्लब जल्द ही कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। साथ ही वरीय पत्रकारों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। प्रेस क्लब को हाईटेक बनाने पर भी चर्चा की गई। साथ ही वक्ताओं ने कहा कि जल्द ही सम्मान समारोह आयोजित कर जिले के पत्रकारों को आमंत्रित किया जायेगा और कार्यक्रम में आने का आग्रह न्योता भेजा जायेग।सम्मान समारोह में राज्य के कई नामचीन पत्रकारों को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।