आंधी, तूफान से दो की मौत, दो घायल

States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा : 25 मार्च को बेमौसम के करवट लेते ही जगह जगह पर मचा तबाही किसान सहित ग्रामीणों की बीच उतपन हुई समस्या। लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के रानीगंज साप्ताहिक बाजार में अचनाक से आंधी तूफान के साथ वर्षा होने से बाजार प्रांगण में निर्मित शेड पर गिरा विशाल आम पेड़ तीन व्यक्ति दबे एक कि मौत दो घायल। मृतक का पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र के ढौठा टोली निवासी बिरसा उरांव के पूत्र लाल बिहार उरांव 35 वर्ष के रूप में किया गया। बताया जाता है कि बारिश से बचने के लिए बाजार शेड में रुका हुआ था कि आंधी पानी के कारण पेड़ गिरा शेड पर गिर गया और युवक कि दबने से मौत हो गई। बताता जाता है की मृतक ढौठा टोली से नीचे तुरियाडीह सरहुल का निमत्रण देकर घर लौट रहा था। जबकि घटना में एक महिला आरा पोडिया टोली निवासी सोनू उरांव की पत्नी वीणा उरांव घायल हो गई। तीसरे व्यक्ति का पहचान नही हुआ। मामले के सूचना ग्रामीणों ने जिले के डीसी बाघ मारे प्रसाद कृष्ण को सूचना दिया उसके बाद सब से पहले अंचलाधिकारी रानी गंज बाजार पहुंच कर अपने वाहन से घायल वीणा उरांव को सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचा और दूसरे लाल बिहार उरांव को 108 एबुलेंस से सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया। चिकत्सको ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना तोड़ार मैना टोली निवासी रामस्वरूप मुंडा का पुत्र भुनेश्वर मुंडा वज्रपात की चपेट में आने से इलाज के दौर सदर अस्पताल में मौत हो गई। इसके अलावे व्रजपात से बुधराम उरांव और सोनू उरांव के तीन मवेशी का भी मौत हो गया। वही चितिरी डाँडू पंचायत के एकागुड़ी में तीन लोग का घर में विशाल पेड़ गिर गया। जिससे परिजनों को रहने में काफी परेशानी हो रही है। साथ ही घर मे रखा दैनिक उपयोगी का वस्तु नष्ट हो गया। घटना में पीड़ित परिवार को भरण पोषण की समस्या बना हुआ है। पुनः रानीगंज बाजार स्थित घटना का जिक्र करते हुए बता दें कि घटना स्थल पर प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी वेदांत शंकर, अंचलाधिकारी राकेश कुमार तिवारी, एस आई मनोज कुमार,मनीष कुमार महतो,ए एस आई जमशेद खान आदि मालवा हटाने में जुट गए है।