आंगनबाड़ी केंद्र में स्वेटर का किया गया वितरण

360° Ek Sandesh Live

SUNIL KUMAR

साहिबगंज: बोरियो सीडीपीओ के निर्देश पर छोटा मदनशाही स्थित आंगनबाड़ी केंद्र मदनशाही 2 में शनिवार को बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण सेविका ताजुन निशा एवं बड़ा मदनशाही के वार्ड सदस्य सह झामुमो नेता मो महताब आलम ने संयुक्त रूप से किया। वहीं वार्ड सदस्य महताब ने कहा ने कहा कि स्वेटर वितरण से बच्चों को ठंड से काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्र पर ही दी जाती है, मदनशाही दो आंगनबाड़ी केंद्र सेविका ताजुन निशा ने कहा कि 40 बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया मौके पर सहायिका, वरिष्ठ समाजसेवी मो शाहबुद्दीन एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।

Spread the love