संत जेवियर्स कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

360° Education Ek Sandesh Live


sunil Verma
रांची: संत जेवियर्स कॉलेज में न्यूज 99 और आई. क्यू ए. सी द्वारा आयोजित वोट फॉर योर फ्यूचर विषय के तहत कॉलेज के सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक करना था। राँची के नगर आयुक्त अमित कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुऐ उन्होंने नए मतदाताओं व कॉलेज के विद्यार्थियों को बताया कि लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए शासन हैे। उन्होंने कहा कि सोच, पार्टी, सरकार सभी बदल सकते हैं लेकिन आपका पहला वोट हमेशा एक यादगार पल के तौर रह जाएगो इस अवसर के मौके पर अतिथि राँची के वरीय पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा किसी भी कार्य योजना को कराने के लिए सरकार की जरुरत होती है उसके लिए वोट कर ही लोकतान्त्रिक सरकार चुन सकते हैें मौके पर उपस्थित कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर एन. लकड़ा ने कहा कि युवाओं को अपने समाज की विषमताओं को दूर करने के लिए सरकार चुनकर ही कर सकते हैें उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कामयाबी एक सुबह जैसी होती है, मांगने पर नहीं जागने से ही मिलती हैे। न्यूज 99 के डायरेक्टर राम प्रताप सिंह 99 ग्रूप के सी.एम.डी श्याम पांडेय ने भी अपने वक्तव्यों में कॉलेज के छात्रों को वोट के प्रति जागरूक किया। इस दौरान कार्यक्रम में एल्विन रोजारियो बैंड द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गयी। जिसे कॉलेज के छात्रों ने काफी सराहा व उस आनंद का लुफ्त उठायो बैंड ने बॉलीवुड व नागपुरी गानों से विद्यार्थियों का खूब झुमाया और मन को पुरे जोश से भर दिया।