Eksandeshlive Desk
बोकारो : आनन्द मार्ग प्रचारक संघ के समर्थकों द्वारा आनन्द मार्ग स्कूल, दारिद (पेटरवार) की अध्यक्षा आनन्द हितवादिनी आचार्या की आत्माहुति के कारणों की न्यायिक जांच तथा दोषी व्यक्तियों की उचित सजा की मांग को लेकर नया मोड़ से जिला समाहरणालय तक एक विशाल रैली निकाली गई। समाहरणालय के समीप यह रैली एक सभा में तब्दील हो गई। सभा का कार्यक्रम शुरू करने के पहले दिवंगता दीदी हितवादिनी की प्रतिकृति पर माल्यार्पण किया गया तथा सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरान्त आचार्य कल्याणेश्वरानन्द अवधूत, आः विकाशानन्द अवधूत, आः तथागतानन्द अवधूत, आः प्रियकृष्णानन्द अवधूत. आः विश्वमित्रानन्द अवधूत, आनन्द गतिमया आचार्या, मती शेफाली महतो, मनतोष कुमार मण्डन आदि ने वारी वारी ने सभा को सम्बोधित किया। सभी वक्ताओं ने क्रमशः हितवादिनी की दिवंगत आत्मा की शान्ति कामना की और और आत्माहुति के कारणों की न्यायिक जांच कर यथाशीघ्र दोषी व्यक्तियों को उचित सजा देने की मांग की। यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि, भारतमाला एक्सप्रेस वे के निर्माता कन्ट्रक्टर के कर्मचारियों, पेटरवार अंचल अधिकारी तथा पुलिस बलों द्वारा बार-बार प्रताड़ित करने की वजह में दीदी हितवादिनी मानसिक सन्तुलन खो बैठी थी। इसलिए घटना के दिन उन लोगों की जोरदार प्रस्तुति देखकर वह हताज हो गयी थी, जिसके कारण उन सभी लोगों के समक्ष आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो गयी थी।
यह जूनुस अवश्य ही एक मौन जुलुम है। इस जूलूस में बिहार, बंगाल तथा झाड़खण्ड राज्य के विभित्र जिलों से सैंकड़ों लोग उपस्थित थे। इस मौके पर नेफानी महतो, मनतोष मण्डन तिन मुण्डा, चक्रधर कालिंदी, चक्रधर कुमार, विनोद कुमार, दिलीप दास, प्रफुल्ल महतो, नागेश्वर महतो, धनंजय महली, शनिपद महतो, शक्तिपद गोराई, त्रिलोचन महतो आदि थे।