Eksandeshlive Desk
कोडरमा : कोलकाता के आर जी कार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए जघन्य कृत्य, गैंगरेप, हत्या और गुंडों के द्वारा प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर हमला के विरोध में कोडरमा आइ एम ए एक दिन कार्य बहिष्कार किया गया।जो 6.00 बजे,17 अगस्त से 6.00 बजे सुबह 18 अगस्त तक रहेगा।आज कोडरमा के सभी डॉक्टर्स, सरकारी और निजी क्षेत्र, पारा मेडिकल स्टाफ सदर अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन किया और रोष प्रकट किया। जिसमें प्रमुखता से डॉ रमण, डॉ रंजीत, डॉ मनोज, डॉ अरुण, डॉ प्रमोद डॉ सुजीत राज, डॉ अभिलाषा, डॉ नम्रता प्रिया, डॉ सुनील यादव, डॉ सुनील वर्णवाल ने अपने विचारों से अवगत कराया। कोलकाता में कुकृत्य की जमकर भर्त्सना किया और इसके दूरगामी प्रभाव पर चर्चा किए।आइ एम ए कोडरमा केन्द्र सरकार से मांग करता है .सामुहिक बलात्कार और हत्या के आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट से सुनवाई हो।
.डाक्टर एवं कर्मीयों के कार्य स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाय। सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए, जिसमें प्रमुखता से डॉक्टर्स की सुरक्षा की बात हो। क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन किया जाए।
पीड़ित परिवार को दी गई क्रुरता के अनुरूप उचित और सम्मान जनक मुआवजा दिया जाए। इस धरना प्रदर्शन में सामिल डॉ आर के दीपक ,डॉ अलंकृता, डॉ अरुण अबोध, डॉ रचना, डॉ अजय, डॉ भावना, डॉ विपीन, डॉ नीरज साहा, डॉ धनंजय, डॉ रविकांत, डॉ वर्षा, डॉ तरुण, डॉ संदेश, डॉ मनिकान्त डॉ कुलदीप, डॉ संदीप, डॉ आशा डॉ एम एच रहमान के अलावा बहुत सारे सहकर्मी भी शामिल थे।