Eksandeshlive Desk
नामकुम। पूर्व मंत्री ददई दुबे व कांग्रेस के जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह वरीय नेता रमेश पांडेय ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय कार्यक्रम में राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की।
इस दौरान डीजीपी से मुलाकात के क्रम में डेड दुबे व रमेश पांडे ने राज्य में बढ़नी अपराध को लेकर ठोस कदम उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य में अपराधियों द्वारा आए दिन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस की सतर्कता से अपराध पर काबू पाया जा सकता है। वही रमेश पांडे ने बीजेपी से ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कर एंटी क्राइम चेकिंग व रात्रि में पेट्रोलिंग करने का अनुरोध किया।