झारखंड के गुमला जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो लाख के इनामी नक्सली लाजिम अंसारी को मार गिराया है.
बता दें कि गुमला पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि लाजिम अंसारी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इस सूचना के बाद पुलिस एक्शन में आई और एक ऑपरेशन लॉन्च किया. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. तब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया.
मुठभेड़ में दोनों और से कई राउंड गोलियां चलीं. इस दौरान पुलिस ने दो लाख के इनामी नक्सली लाजिम अंसारी को ढेर कर दिया.
पुलिस ने राजेश उरांव को मार गिराया था
गौरतलब है कि झारखंड के गुमला जिले में बीते गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो लाख रुपए का एक इनामी नक्सली राजेश उरांव को मार गिराया गया था.