बड़कागांव : विधायक रौशनलाल चौधरी का सोमवार को उपायुक्त हज़ारीबाग के उपस्थिति मे समहरणालय हजारीबाग के सभाकक्ष मे एनटीपीसी अधिग्रहित क्षेत्र ग्राम आराहारा एवं जुगरा के भू रैयतो के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी,हजारीबाग उपयुक्त नैंसी सहायक, हजारीबाग पुलिस कप्तान अरविंद सिंह, एसी संतोष सिंह , एनटीपीसी परियोजना प्रमुख फैज तैयब, सहित विस्थापित क्षेत्र के कई ग्रामीण उपस्थित थे। बैठक में विधायक रोशन लाल चौधरी ने विस्थापित प्रभावित क्षेत्र के कई समस्याओं को प्राथमिकता के साथ एनटीपीसी के अधिकारियों के समक्ष रखा। विधायक रोशन लाल चौधरी के पहल पर कई मुद्दों पर सहमति बनी है जिसमें से एनटीपीसी के अधिकारियों सहित जिला पदाधिकारी से कहा कि कट ऑफ डेट वर्तमान समय को लागू करने के लिए उपयुक्त हजारीबाग के द्वारा प्रपोजल बना कर दिल्ली भेजा जाएगा। विस्थापित प्रभावित परिवार को रोजगार की क्रांति से जोड़ा जाएगा। कॉल माइंस अधिकृत क्षेत्र में विस्थापित प्रभावित लोगों के ही फोर व्हीलर गाड़ी देने की प्राथमिकता दी जाएगी। माननीय उच्च न्यायालय के कानूनी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एनटीपीसी सिलाई सेंटर महिला समूह के लिए फिर से चालू करने पर सहमति बनी। जल्द ही महिलाओं के रोजगार के लिए पुनः त्रिवेणी सिलाई सेंटर चालू किया जाएगा इस संबंध में विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि यह हम सभी विस्थापित प्रभावित लोगों के हक और अधिकार की बात है जिसके लिए हम 24 घंटा उनके साथ हैं ’
इस महत्वपूर्ण बैठक में बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार, बड़कागांव जितेंद्र कुमार मंडल, चेपाकला मुखिया अनिकेत नायक, बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक, सीकरी ओपी प्रभारी सुनील कुमार, एनटीपीसी से प्रशांत सिंह,आजसू जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार, भोला महतो, संजय महतो, खनन स्थापित प्रभावित समिति के अध्यक्ष गोविंद महतो सहित कई जनप्रतिनिधि भू रैयत उपस्थित थे ।
