कैंब्रियन पब्लिक स्कूल शिक्षा सप्ताह का शुभारंभ
by sunil
रांची : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 परिवर्तनकारी सुधार की आधारशिला है। यह शिक्षा नीति अनुभवों और जीवन के वास्तविक प्रयोगों से जुड़ी है। उक्त बातें प्राचार्या डॉ. नीता पांडेय ने कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में एन ई पी की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित शिक्षा सप्ताह में कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान राष्ट्रीय शिक्षा नीति नवाचारों और हित धारकों के सहयोग पर आधारित है। यह दीर्घकालिक सकारात्मक परिणामों की नीव तैयार कर रही है। इससे पहले शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवम साक्षरता विभाग भारत सरकार के निर्देश पर सात दिनों तक चलने वाले शिक्षा सप्ताह के पहले दिन टीचिंग लर्निंग मैटेरियल पर छात्रों और शिक्षकों ने प्रस्तुति दी। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा के कार्यान्वयन के लिए खेल, संस्कृति, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य विषयों पर जागरूकता फैलाने और इसे व्यावहारिक रूप देने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों का संयोजन चीफ कॉर्डिनेटर आशा राज और शिक्षिका प्रेमलता ने किया।