अजय राज,
प्रतापपुर (चतरा):थाना क्षेत्र के प्रतापपुर हंटरगंज मुख्य सड़क मार्ग के बराटपुर मोड पर मंगलवार शाम लगभग 5 बजे ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में दो व्यक्ति की मौत ऑन स्पॉट हो गई वहीं एक अन्य बच्चा घायल हो गया।सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कासिम अंसारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा सबसे पहले घायल बच्चे को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर भेजा गया। जहां स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा उसका इलाज किया गया।घटनास्थल पर ट्रैक्टर से दवे हुए ट्रैक्टर चालक के शव को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। उसके पास से मिले आधार कार्ड से मालूम हुआ कि वह इमामगंज बिहार के दुभल गांव का करने वाला है।ट्रैक्टर चालक जमुना बातेशा से इंट लेकर प्रतापपुर आ रहा था तभी प्रतापपुर से हंटरगंज की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवार से अचानक बराटपुर मोड के पास उसकी टक्कर हो गई। जिस कारण मोटरसाइकिल सवार दूर तक फेंका गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी ओर ट्रैक्टर चालक की मौत अपने ही ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबने से हो गई।मोटरसाइकिल चालक का कुछ पता तो नहीं चल पाया है लेकिन ट्रैक्टर चालक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार लगभग 37 वर्षीय आकाश विश्वकर्मा पिता देवराज मिस्त्री ग्राम डूभल बिहार के इमामगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है वहीं लगभग 12 वर्षीय बालक कल्लू जो मामूली रूप से घायल है वह भी दुभल गांव का रहने वाला है तथा मजदूर के रूप में कार्य करता है।
संकीर्ण मोड पर हमेशा होती रहती है बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं
प्रतापपुर से राजा बांध तक सड़क मार्ग का संकीर्ण होने और तीखे मोड़ होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं घटती रहती है। बताते चलें कि वन विभाग के द्वारा एनओसी नहीं देने की वजह से संवेदक के द्वारा उक्त सड़क का चौड़ीकरण नहीं किया गया था। जिसकी वजह से आए दिन उक्त स्थान पर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है तथा लोगों को जान से हाथ धोना पड़ता है। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर हृदय विद्यारक दृश्य को देखकर वर्तमान सांसद, विधायक तथा जिला प्रशासन से इस सड़क की चौड़ीकरण जल्द कराए जाने की मांग की है ताकि लोगों की जान माल की रक्षा हो सके।