एनटीपीसी पत्रकारों के बीच फूट डालने की कर रही है राजनीति

360° Ek Sandesh Live

बडकागांव :बादम कोल खनन परियोजना द्वारा 11 फरवरी को पहली आधिकारिक प्रेस मीट का आयोजन किया गया ।जिसमे पत्रकारों के बीच फुट डालने की कोशिश की गई। ऐसा इसीलिए की इस प्रेस मिट में चुनिंदे पत्रकारों को हीं बुलाया गया था आपको बता दें कि पिछले दिनों एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना के द्वारा भी प्रेस वार्ता बुलाई गई थी। जिसमें गिने-चुने पत्रकारों को हीं बुलाया गया था और आज फिर एनटीपीसी बादाम को खनन परियोजना के अधिकारियों ने वही गलती दोहराया और गिने-चुने पत्रकारों को अपनी पहली प्रेस वार्ता में आमंत्रित किया। यहां समझने वाली बात यह है की बादम कोल खनन परियोजना में बड़कागाँव के सभी पत्रकारों को ना बुलाकर हजारीबाग से पत्रकारों को बुलाया गया ।चुकी यहाँ के स्थानीय पत्रकार परियोजना से हर तरीके से वाकिफ है, और अधिकारियों से वाजिब और जायज सवाल कर सकते हैं । इसीलिए दर्जनों स्थानीय पत्रकार को प्रेस वार्ता से दूर रखा गया और हजारीबाग के पत्रकारों को अहमियत दी गई ।यहाँ प्रश्न यह उठता है, की जो कंपनी पत्रकारों को एक नजर से नहीं देख सकती। वह ग्रामीण जनता और रेयतों को कैसे समान रूप से लाभ पहुंचाएंगी । यह सवाल एक यक्ष प्रश्न की तरह है, जिसका जवाब एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह और बादाम कोल खनन परियोजना के अधिकारियों को देना चाहिए । क्या सार्वजनिक रूप से सभी पत्रकारों को प्रेस वार्ता में नहीं बुलाया जा सकता था। क्या एनटीपीसी पत्रकारों के बीच फुट डालने की राजनीति कर रही है । अगर ऐसा है, तो क्या गारंटी है की बादाम कोल खनन परियोजना में कंपनी के द्वारा रैयतों/ ग्रामीणों के बीच फुट डालो और राज करो की निति नहीं अपनाई जाएगी ,जो अभी वर्तमान समय में पंकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना में किया जा रहा है । इस बात को क्षेत्र के ग्रामीण और रैयतों को गहराई से समझना होगा। खैर आपको बता दें की बादाम कोल खनन परियोजना द्वारा 11 फरवरी 2025 को एनटीपीसी सीकरी कार्यालय में अपनी पहली आधिकारिक प्रेस मीट का आयोजन किया गया था । इसमें बड़कागांव क्षेत्र सहित हजारीबाग जिले के गिने चुने प्रमुख पत्रकारों ने भाग लिया। बादम कोयला खनन परियोजना टीम की ओर से परियोजना प्रमुख अरुण कुमार सक्सेना ने सभी पत्रकारो का स्वागत किया। बादम परियोजना टीम द्वारा अब तक के परियोजना के विकास के बारे में जानकारी दी गई तथा साथ ही उन्होंने बताया कि शीघ्र ही एनटीपीसी बड़कागांव कार्यालय में एक जन सूचना केंद्र स्थापित किया जाएगा। इसके बाद सभी पत्रकरों से चर्चा की गई, जिसमें पत्रकारों ने जनता की चिंताओं और अपेक्षाओं के बारे में बात की। बादम टीम ने इसे नोट किया साथ ही इसकी सराहना की। स्थानीय समाज की अपेक्षाओं पर काफी चर्चा के बाद प्रेस मीट समाप्त हुई। परियोजना प्रमुख ने आश्वासन दिया कि ऐसी बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएगी।